खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ग्राम ठाड़पानी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

साकेत श्रीवास्तव

28-04-2025 06:50 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ग्राम ठाड़पानी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल


खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम सरईपतेरा स्थित झरना स्थल ठाड़पानी में जिला पंचायत विकास निधि के तहत 1.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में पहुँचते ही श्री सिंह का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ततपश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा ठाड़पानी स्थल में मंच निर्माण कराने हेतु मांग किया जा रहा था जिसका आज भूमिपूजन किया गया, मंच के बन जाने के बाद झरना स्थल में घूमने आने वाले लोगो को छाव मिल जाएगा साथ ही कोई भी कार्यक्रम कराने में सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। श्री सिंह ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में मैदानी इलाकों से लेकर वनांचल क्षेत्रो में विकास कार्यो की कोई कमी नही होगी व सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार काम कर रही है एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीण स्तर के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से भरसक प्रयास किया जा रहा है।



कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार की ग्रामीणों द्वारा आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा यह बहुत ही बढ़िया कार्य है जिसमे सभी प्रकार के आवेदन ग्राम पंचायत से ही लिया गया व योजनाओं की जानकारी घर बैठे मिल रही है।श्री सिंह ने आगे कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा चलने वाले योजनाओं में किसी तरह की कमी नही होगी व सरकार सभी के हित को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।

इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष निज़ाम सिंह मंडावी, मंडल भाजपा अध्यक्ष शत्रुहन साहू, जिला मंत्री आनंद सिन्हा, महामंत्री ललित सोनी, सभापति मन्नू मरकाम, जनपद सदस्य लीला पवार मेरावी,संतोष ठाकुर, महेंद्र यादव, ओमलाल साहू, सरपंच बनस साहू, कमल मेरावी, चमन वर्मा, उमेश मरकाम, गगन अग्रवाल, सतीश वर्मा, बिजे बाहेश्वर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज

BY साकेत श्रीवास्तव23-04-2025
Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल

ब्रेकिंग न्यूज

Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल

BY साकेत श्रीवास्तव25-04-2025
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

खैरागढ़

खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

BY साकेत श्रीवास्तव26-04-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE