Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज

साकेत श्रीवास्तव
23-04-2025 09:11 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज
00 कश्मीर के पहलगाम में हुये नरसंहार पर मुस्लिम समाज ने दी प्रतिक्रिया
00 कहा- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उन्हें पनाह देने वाले गद्दार देश पाक को कड़ा सबक सिखाएं हमारा देश
00 मुस्लिम समाज ने दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा की, भारत सरकार से सेना को खुली छूट देने की मांग की
खैरागढ़. कश्मीर के पहलगाम में हुये नरसंहार पर मुस्लिम समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार, क्योंकि अब वक्त आ गया है ऐसे घटिया मानसिकता के खूनी दरिंदों को कड़ा सबक सिखाया जाएं. मुस्लिम समाज के वरिष्ठ और खैरागढ़ नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जिला मुस्लिम समाज अध्यक्ष सज्जाक खान, जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाज़ी, खैरागढ़ मुस्लिम समाज के सदर अरशद हुसैन, गंडई मुस्लिम समाज के सदर ज़ाबिद खान, छुईखदान के मुस्लिम समाज के सदर शेख निजामुद्दीन, मुस्लिम समाज खैरागढ़ फाउंडेशन के संरक्षक जफर हुसैन खान, जिला मुस्लिम समाज के संरक्षक शमशुल होदा खान और इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि हमारी भारत सरकार से गुज़ारिश है कि हमारे देश की जाबांज लड़ाकों से परिपूर्ण सेना को खुली छूट दी जाएं ताकि हमारी सेना आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें मारे और हमारे देश और विदेश से आएं हुये पर्यटकों को जो नीच दरिंदों की कायराना हरकत की वज़ह से शहीद हो चुके है उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके. मुस्लिम समाज ने कहा कि इस दुखद घटना की जितनी निंदा की जाएं वो कम पड़ेगी. मुस्लिम समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उन्हें पनाह देने वाले गद्दार देश पाक को हमारी भारत सरकार कड़ा सबक सिखाएं ताकि आइंदा वो ऐसी घटिया हरकत करने की हिम्मत भी ना कर सकें. इस दुखद घटना को इंसानियत पर पड़ोसी मुल्क पाक के आकाओं की शह पर किया गया हमला बताते हुये मुस्लिम समाज ने कहा कि 14 फरवरी सन 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे और इस काले दिन को अभी 6 साल 2 माह ही पूरे हुये हैं और फिर 20 अक्टूबर गांधार बल टनल में, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक डॉक्टर सहित 7 मजदूरों की मौत हो गई थी।यह हमला जेड-मोड़ टनल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों पर किया गया था. मुस्लिम समाज ने कहा कि लगातार आतंकियों की हिम्मत बढ़ते जा रही है इसलिए उन्हें बड़ा सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी हो गया है और पुलवामा हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला है जो आतंकवादियों की बहुत ही कायराना हरकत है. मुस्लिम समाज ने इस दुखद घटना में शहीद हुये लोगो को श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिजनों को ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुख को सहने की उन्हें ताक़त और सब्र मिले एवं भारत सरकार से इन आतंकी और उनके पड़ोसी देश पाक के आकाओ के ख़िलाफ़ अतिशीघ्र बड़ी और सख्त जवाबी कारवाई करने की मांग की है ताकि उन्हें कड़ा सबक सिखाया जा सके. मुस्लिम समाज ने इस हमले में मारे गये निर्दोष शहीदों की आत्मा को शांति मिलने और उनके पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि अतिशीघ्र नीच दरिंदों और उनके मददगार गद्दार देश पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाएं ताकि भविष्य में ऐसी कायराना हरकत करने की आतंकी जरा भी हिम्मत ना कर सकें और हमारा देश और यहां के वासी पूरी तरह से सुरक्षित रहें. समाज ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें ऐसी कड़ी और बड़ी सजा दी जाएं ताकि भविष्य में किसी भी आतंकवादी की ऐसी नीच हरकत करने की हिम्मत ना हो और कुछ भी गलत करने से पहले ही उनके हाथ थर थर कांपे.
ऐसे नीच दरिंदे मुसलमान कहलाने के लायक नहीं- मुस्लिम समाज
इस दौरान जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने कहा कि इस नीच हरकत को अंज़ाम देने वाले खूनी दरिंदे मुसलमान कहलाने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने कहा था कि जिसमें इंसानियत नहीं वो इस्लाम मज़हब से ख़ारिज है और जिस तरह का नरसंहार निर्दोष लोगों पर उन जालिमों ने किया है उसके लिए इस्लाम मज़हब में कोई माफ़ी नहीं है और पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के कहे अनुसार ऐसे हैवान लोग इस्लाम मज़हब से पूरी तरह ख़ारिज है.
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-04-2025

ब्रेकिंग न्यूज
Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल
BY साकेत श्रीवास्तव • 25-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. गंडई के लीमो में दो बाइकों की भिड़ंत, गंभीर चोटों के कारण दो रेफर
BY साकेत श्रीवास्तव • 27-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-04-2025
