खैरागढ़

खैरागढ़. स्काउट गाइड द्वारा खोला गया प्याऊ घर 15 दिन भी नहीं बुझा पाया राहगीरों की प्यास

साकेत श्रीवास्तव

22-04-2025 12:06 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. स्काउट गाइड द्वारा खोला गया प्याऊ घर 15 दिन भी नहीं बुझा पाया राहगीरों की प्यास

00 पेपर बाजी और फोटो सेशन तक ही सीमित रह गया स्काउट गाइड का प्याऊ घर

00 जून तक चलना था प्याऊ घर अप्रैल माह में ही प्याऊ घर से मटका हुआ गायब

खैरागढ़. इस वर्ष गर्मी अप्रैल माह में ही अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, दिन का पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है।

ऐसे में भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नगर में जगह-जगह प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में इसी माह 9 अप्रैल को भारत स्काउट एवं गाइड्स खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी व एक्सिस बैंक के सहयोग से नगर का सबसे व्यस्ततम इलाका पूर्व माध्यमिक कन्या शाला के सामने टेंपो चौक के पास राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया था और जून माह तक प्याऊ घर के संचालन होने की बात कही गई थी परंतु 15 दिन के भीतर ही देख-रेख के अभाव में प्याऊ घर से मटके गायब हो चुके है जून तक राहगीरों की प्यास बुझाने वाला प्याऊ घर अप्रैल तक भी संचालित होगा या नहीं इस पर संशय हो रहा है।

बता दें कि प्याऊ घर का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह राजपूत, स्काउट गाइड अधिकारी सुनील कुमार गुनी, डाइट प्राचार्य सुनील शर्मा समेत कई अधिकारी, कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ था।

आज इस प्याऊ घर में आप देखेंगे की पानी का नामो निशान नहीं है।


वही इस पर स्काउट गाइड अधिकारी सुनील कुमार गुनी का कहना है कि प्याऊ घर में प्रतिदिन जिले के अलग अलग स्कूलों के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पानी की व्यवस्था की जाती है आज दपका स्कूल के बच्चों की बारी थी अब तक बच्चे क्यों नहीं आए पता करवाता हूं।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज

BY साकेत श्रीवास्तव23-04-2025
Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल

ब्रेकिंग न्यूज

Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल

BY साकेत श्रीवास्तव25-04-2025
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

खैरागढ़

खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

BY साकेत श्रीवास्तव26-04-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE