Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. "आतंकवादियों को चुन चुन कर मारे", मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला

साकेत श्रीवास्तव
24-04-2025 07:16 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. "आतंकवादियों को चुन चुन कर मारे", मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला
00आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और उन्हें पनाह देने वाले गद्दार देश पाक को कड़ा सबक सिखाएं हमारा देश- मुस्लिम समाज
00 इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज
00 पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये
00 कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए लोगों को 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई
खैरागढ़. कश्मीर के पहलगाम में हुये नरसंहार पर मुस्लिम समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार 24 अप्रैल को खैरागढ़ जिला मुख्यालय में जय स्तंभ चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया. इस दुखद घटना से बेहद आक्रोशित जिला मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये और आतंकवाद का पुतला दहन करने के पूर्व कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए लोगों को 2 मिनट मौन धारण कर अपनी अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार, क्योंकि अब वक्त आ गया है ऐसे घटिया मानसिकता के खूनी दरिंदों को कड़ा सबक सिखाया जाएं. इस दौरान इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करते हुये जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों ने कहा कि हमारी भारत सरकार से गुज़ारिश है कि हमारे देश की जाबांज लड़ाकों से परिपूर्ण सेना को खुली छूट दी जाएं ताकि हमारी सेना आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें मारे और हमारे देश और विदेश से आएं हुये पर्यटकों को जो नीच दरिंदों की कायराना हरकत की वज़ह से शहीद हो चुके है उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके. मुस्लिम समाज ने कहा कि इस दुखद घटना की जितनी निंदा की जाएं वो कम पड़ेगी. मुस्लिम समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उन्हें पनाह देने वाले गद्दार देश पाक को हमारी भारत सरकार कड़ा सबक सिखाएं ताकि आइंदा वो ऐसी घटिया हरकत करने की हिम्मत भी ना कर सकें. इस दौरान जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जिला उपाध्यक्ष अरशद हुसैन, संरक्षकगण क्रमशः जफर हुसैन खान, शमशुल होदा खान, जिला सचिव मो. याहिया नियाज़ी व अय्यूब सोलंकी सहित समस्त सदस्यों ने कहा कि लगातार आतंकियों की हिम्मत बढ़ते जा रही है इसलिए उन्हें बड़ा सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी हो गया है और पुलवामा हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला है जो आतंकवादियों की बहुत ही कायराना हरकत है. मुस्लिम समाज ने इस दुखद घटना में शहीद हुये लोगो को श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिजनों को ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुख को सहने की उन्हें ताक़त और सब्र मिले एवं भारत सरकार से इन आतंकी और उनके पड़ोसी देश पाक के आकाओ के ख़िलाफ़ अतिशीघ्र बड़ी और सख्त जवाबी कारवाई करने की मांग की है ताकि उन्हें कड़ा सबक सिखाया जा सके. जिला मुस्लिम समाज ने कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने कहा था कि अगर आपका पड़ोसी तकलीफ़ में है और फिर भी आप उसकी मदद नहीं कर रहे तो आप मुसलमान कहलाने के लायक नहीं है, और जिसमें इंसानियत नहीं वो इस्लाम मज़हब से ख़ारिज है वही पैगम्बर साहब ने हमेशा इंसानियत और अमनो चैन को बढ़ावा दिया पर इतनी घटिया हरकत करने वाले नीच दरिंदों की इस्लाम मज़हब में कोई जगह नहीं है.
ये रहें मौजूद
इस दौरान जिला मुस्लिम समाज केसीजी अध्यक्ष सज्जाक खान, खैरागढ़ नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जिला मुस्लिम समाज संरक्षक जफर हुसैन खान, उपाध्यक्ष अरशद हुसैन, जिला सचिव मो. याहिया नियाज़ी, जिला संरक्षक शमशुल होदा खान, छुईखदान सदर निजामुद्दीन खान, पूर्व सदर इम्तियाज हुसैन, खलील कुरैशी, फारुख मेमन, डॉ. मकसूद अहमद, अय्यूब सोलंकी, कदीर कुरैशी, सैय्यद अल्ताफ अली, जुनैद खान, मतीन अशरफ़, अशरफ़ खान आशू, इमरानुद्दीन रिज़वी, राजा सोलंकी, हाजी जाहिद अली, इरफ़ान मेमन, सादिक मोतीवाला, तारिक अमान, रफीक खान, नसीम खान रैनी, जहीम खान, लक्की सोलंकी, फारुख सोलंकी, जाफर झाड़ूदिया, रेयान मेमन, अदान खान, आतिफ सोलंकी व अब्बास खान सहित बड़ी संख्या में जिला मुस्लिम समाज के सदस्यगण उपस्थित थे..
25 को आतंकवाद के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को सौंपेंगे ज्ञापन
इस दौरान जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान व जिला सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने कहा कि शुक्रवार 25 अप्रैल को जुमा की नमाज़ के बाद आतंकवाद के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर भारत सरकार से आतंकवादियों एवं उन्हें पनाह देने वाले गद्दार देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने राष्ट्रपति के नाम केसीजी जिलाधीश इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. इंसानियत को दागदार करने वाले हैवान नीच दरिंदों को उनके घर में घुसकर मारे सरकार- मुस्लिम समाज
BY साकेत श्रीवास्तव • 23-04-2025

ब्रेकिंग न्यूज
Breking News. डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी रोपवे ट्राली टूटकर गिरी, भाजपा नेता घायल
BY साकेत श्रीवास्तव • 25-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. गंडई के लीमो में दो बाइकों की भिड़ंत, गंभीर चोटों के कारण दो रेफर
BY साकेत श्रीवास्तव • 27-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. मजदूर दिवस पर ग्राम अवेली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
BY साकेत श्रीवास्तव • 26-04-2025
