खैरागढ़

विधायक यशोदा वर्मा के प्रयास से जिले को मिली करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

साकेत श्रीवास्तव

04-03-2025 12:40 PM

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2025-26 के बजट में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के लगातार सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग में करोङों रुपये के विकास कार्य हेतु सड़क, पुलिया व भवन निर्माण को बजट में प्रावधान रखने में सफलता प्राप्त किया है।


अपने क्षेत्र के विकास कार्य को बजट में शामिल करने पर विधायक वर्मा ने मुख्यमंत्री मा. विष्णु देव साय उप मुख्यमंत्री व pwd मंत्री मा. अरुण साव जी को दिल से आभार प्रकट की है।


बजट में शामिल मुख्य बिंदु:-


1. धनेली से देवारीभाट गौठान होते हुए भरदाकला-बढईटोला पहुँच मार्ग लागत 21 करोड़ रुपये 


2. कमठा से हरदी पहुँच मार्ग लागत 3 करोड़ रूपये 


3. श्यामपुर से बकरकट्टा पहुँच मार्ग लागत 25 करोड़ 


4. काशीटोला से ढाप पहुँच मार्ग लागत 4 करोड़


5. भोथली से बकरकट्टा पहुंच मार्ग लागत 13 करोड़ रूपये


6. भीमपुरी से बोराई पहुँच मार्ग लागत 3 करोड़ रु. 


7. गंडई पंडरिया से दौजरी मार्ग लागत 4 करोड़ 


8. करमतरा से घुमर्रा पहुंच मार्ग लागत 5 करोड़ रु 


9. अतरिया मेन रोड से भोरमपुर मार्ग लागत 2.25 करोड़


10. खैरागढ़ से लांजी मार्ग 6.30 करोड़ रुपये 


11. दाऊचौरा से ढारा पहुंच मार्ग 5 करोड़


12. सोनेसरार से औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र पहुंच मार्ग 1.45 करोड़ रुपये खैरागढ़ शहर नाली निर्माण 40 लाख


13. छुईखदान, उदयपुर बुंदेली मार्ग उन्नतिकरन व पुनर्निर्माण 59.67 करोड़।


इसी प्रकार क्षेत्र के नदी नालों में उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण हेतु


1.ग्राम धनगांव से गोदरी पहुँच मार्ग पर पुलिया निर्माण लागत 8.40 करोड़


2. दुल्लापुर स्थित नाला पर पुलिया निर्माण 2.52 करोड़


3. कृतबास मार्ग पर स्थित सुरही नदी पर पुलिया निर्माण 3.73 करोड़


4. छुईखदान से गंडई पहुंच मार्ग पर घिरघोली के पास पुलिया निर्माण 3.47 करोड़


5. जालबाधा मार्ग में कुरही नदी पर पुलिया निर्माण 4.11 करोड़ 


6. देवपुरा से भुरभुसी पहुंच मार्ग पर बेंगरी के पास पुलिया निर्माण


7. खैरागढ़ से अकरजन मार्ग पर पुलिया निर्माण 4.71 करोड़ रु


8. बघमर्रा से करमतरा मार्ग पर पुलिया निर्माण 3.43 करोड़ रु 


9. मानपुर पहाड़ी से मोहगांव मार्ग पर पुलिया निर्माण लागत 4.20करोड़ रुपये


10. डोकराभाठा से पद्मावतीपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण 1 करोड़ रुपये।


इसी प्रकार खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला शासकीय भवन हेतु


1. खैरागढ़ नगर में जी.ए. डी क्वाटर निर्माण 3.33 करोड़  


2. शासकीय पॉलिटेक्निक शाला अतिरिक्त भवन निर्माण 30 लाख 


3. शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण खैरागढ़ लागत 2 करोड़ रुपये


4. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन चंदैनी लागत 1.21 करोड़ रुपये


5. संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्माण लागत 3.81 करोड रुपये


6. सैनिक बैरक भवन निर्माण लागत 1.05करोड़ रुपये


7. खैरागढ़ में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों के लिए डी, ई व  फ टाइप आवासीय भवन निर्माण


8.छुईखदान में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों के लिए डी, ई व फ टाइप शासकीय आवास निर्माण


9. खैरागढ़ व छुईखदान न्यायालय में सी सी टी वी कैमरा स्थापना


10.छुईखदान में मॉडल उप पंजीयक भवन निर्माण लागत 80 लाख


11. खैरागढ़ सर्किट हाउस निर्माण लागत 4 करोड़ रुपये


12. साल्हेवारा में विश्राम गृह निर्माण लागत 1.20 करोड़ रुपये


13. छुईखदान व गंडई रेस्ट हाउस में 3-3 अतिरिक्त कमरा निर्माण लागत 1-1 करोड़ रुपये मात्र


14. नवनिर्वाचित जिला में छुईखदान पर 2 नग H टाइप 2 नग F टाइप आवासीय भवन निर्माण लागत 1 करोड़ रुपये।


इस प्रकार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए बजट में प्रावधान करने पर क्षेत्रवासीयों विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा व मुख्यमंत्री पर आभार प्रकट की है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE