Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़ से रायपुर तक धूम-धाम से मनाया गया विधायक यशोदा वर्मा का जन्मदिन

साकेत श्रीवास्तव
11-03-2025 09:31 PM

खैरागढ़. खैरागढ़ की लोकप्रिय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के जन्मदिन को उनके समर्थकों ने धूम धाम से मनाया।
समर्थकों ने यशोदा वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना और फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, महेश यादव, पूरन सारथी, संत निषाद, रतन सिंगी, मनोज बैद व सिविल अस्पताल खैरागढ़ डॉक्टर सहित स्टॉफ उपस्थित थे।
अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल को सकारात्मक और प्रेरणादायक बताया।
रायपुर में भी कार्यकर्ताओं और विधायकों ने मनाया विधायक का जन्मदिन
बजट सत्र के चलते विधायक यशोदा इस समय रायपुर में है ऐसे में उनके समर्थक उनका जन्मदिन मनाने रायपुर पहुंचे।
इंडियन कॉफी हाउस, रायपुर में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी, भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक डोंगरगढ़, एवं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी विधायक को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी विधायक यशोदा वर्मा को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी व दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया साथ में विधायक श्रीमती शेष हरबंश जी भी उपस्थित रहे।
वहीं विधायक यशोदा वर्मा ने अपने जन्मदिन पर मिली बधाई व शुभकामनाओ के लिए आभार व्यक्त किया है।
Comments (0)
खैरागढ़
तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-03-2025

खैरागढ़
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-03-2025

खैरागढ़
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-03-2025

खैरागढ़
शहर के केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में लगी भीषण आग: मची अफरा तफरी
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-03-2025

खैरागढ़
दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती ड्यूटी में जा रहे आरक्षक का पैर कटकर हुआ अलग, उपचार के दौरान मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025
