Breaking News
खैरागढ़
तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

साकेत श्रीवास्तव
09-03-2025 01:18 PM

15 दिनों के भीतर शहर में हुए सड़क हादसे में ये दूसरी मौत
खैरागढ़. आज दोपहर लगभग 12.15 बजे शहर के तुरकारी पारा में सांस्कृतिक भवन के पास मेटाडोर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और अनियंत्रित होकर गिर गए जिसके बाद 1 युवक धान से भरे मेटाडोर की चपेट में आ गया और सर में गहरी चोट लगने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक राजनांदगांव के नजदीक भेड़िकला गांव का निवासी बताया जा रहा है युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है वहीं हादसे के बाद मेटाडोर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जिला बनने के बाद शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क हादसे
शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जिला बनने के बाद शहर में भारी वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है और बाईपास सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण सभी भारी वाहन शहर के अंदर से ही आवाजाही कर रहे हैं, कुछ दिन पहले ही अमलीपारा में पैदल चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
और आज सप्ताह भर बाद एक और हादसा हुआ।
यातायात पुलिस लगातार शिविर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है, लेकिन लोग अभी भी लापरवाही करते हुए नजर आ रहे है जो सड़क हादसों का बहुत बड़ा कारण बन रहा है।
Comments (0)
खैरागढ़
तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-03-2025

खैरागढ़
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-03-2025

खैरागढ़
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-03-2025

खैरागढ़
दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती ड्यूटी में जा रहे आरक्षक का पैर कटकर हुआ अलग, उपचार के दौरान मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025

खैरागढ़
ग्राम कटंगी कला में किसान सभा का हुआ आयोजन
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025
