Breaking News
खैरागढ़
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

साकेत श्रीवास्तव
08-03-2025 11:17 PM

एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे है झोलाछाप
खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई मरीजों के मौत के मामले लगातार सामने आते रहते हैं।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के हर गांव में झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपनी दुकान चला रहे हैं, प्रशासनिक कार्यवाही न होने से इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं, मरीजों से मनमानी फ़ीश वसूल कर ये झोलाछाप उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम बुंदेली में लगभग 5 से 6 झोलाछाप डॉक्टर हैं जो सालों से गांव में बकायदा क्लीनिक संचालित कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
बिना किसी वैध डिग्री के चला रहे दवाखाना
डॉक्टर वर्मा द्वारा बिना किसी वैध डिग्री के मेन रोड के ऊपर बकायदा बोर्ड लगाकर क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है और मरीजों को इंजेक्शन लगाना, बॉटल चढ़ाना समेत कई प्रकार के इलाज कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगाकर झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज
गांवों में झोलाछाप डॉक्टर इतने बेखौफ है कि दूसरे शहर के एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगाकर इलाज कर रहे हैं, बुंदेली में ललिता शर्मा नाम की झोलाछाप डॉक्टर द्वारा धमधा के एमबीबीएस डॉक्टर आर.के. सिंह के नाम का बोर्ड लगाकर खुद इलाज कर रही हैं, जब उनसे पूछा गया कि बोर्ड डॉ. आर.के. सिंह के नाम का लगा है तो आप यहां इलाज कैसे कर रहे हैं तो डॉक्टर मैडम ने कहा कि हमारे पास मरीज आते है तो हम डॉक्टर साहब को फोन करते है कौन सी दवाई दें, कौन सा इंजेक्शन दें उसके अनुसार मरीज को वो दवा और इंजेक्शन देते है, डॉक्टर साहब महीने में 1-2 बार क्लिनिक में आते हैं बाकी समय हम ही मरीजों का इलाज करते है।
कुल मिलाकर ये झोलाछाप गांव के भोले- भाले लोगों का इलाज करने के बहाने उनसे मनमानी वसूली कर रहे है और अगर इनकी दवा से किसी मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो हाथ खड़े कर देते हैं जिससे कई बार मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से सही इलाज न मिलने से मरीज की मौत भी हो जाती है।
झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी कार्यवाही: डॉ मनीष बघेल(बीएमओ छुईखदान)
समय समय पर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाती है, ग्राम बुंदेली से अभी तक ऐसा मामला मेरी जानकारी में नहीं आया था आप लोगों के माध्यम से मुझे शिकायत मिली है इस मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही उक्त झोलाछाप डॉक्टरों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments (0)
खैरागढ़
तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-03-2025

खैरागढ़
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-03-2025

खैरागढ़
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-03-2025

खैरागढ़
दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती ड्यूटी में जा रहे आरक्षक का पैर कटकर हुआ अलग, उपचार के दौरान मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025

खैरागढ़
ग्राम कटंगी कला में किसान सभा का हुआ आयोजन
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025
