खैरागढ़

जिले में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत हो रहे विभिन्न आयोजन

साकेत श्रीवास्तव

10-03-2025 01:05 PM

रैली, शिविर और सेमिनार के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक


खैरागढ़. राज्य शासन के निर्देशानुसार व कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में विश्व ग्लूकोमा दिवस तहत 9 मार्च से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है।

नेत्र चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक व्यक्तिय को साल में एक बार नेत्र परीक्षण करवाना चाहिए एवं जिन्हे कम दिखता हो, बल्ब के चारों ओर रंगीन घेरा दिखता हो, बार-बार जल्दी जल्दी चश्मा का नम्बर बदल रहा हो, या आंखों से संबंधित कोई भी समस्या हो तो शीघ्र ही नजदीकी अस्पताल में नेत्र चिकित्सक से जांच व उपचार कराए।



इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में रैली, सेमिनार, संगोष्ठी, नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से नागरिकों को जागरूक कर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

इसी के तहत सहायक नोडल अधिकारी दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के पदुम लाल पून्ना लाल बख्शी स्कूल खैरागढ़ के शिक्षकों और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को ग्लूकोमा से सुरक्षित रहने व समय समय पर आंखों की जांच कराने का संदेश दिया।

तत्पश्चात, नेत्र सहायक अधिकारी पूर्णिमा चन्देल, जी एल देवांगन, देवेंद्र साहू ने सभी छात्रों को निः शुल्क चश्मा वितरण कर शिक्षकों का भी नेत्र परीक्षण कर चश्मा नम्बर व निः शुल्क चश्मा वितरित कर आवश्यक दवाई, व सलाह दिये।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक श्री अनुराग सिंह, जिला सहायक नोडल अधिकारी दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE