खैरागढ़

त्यौहार की खुशी बदली मातम में: नवजवान युवक की सड़क हादसे में मौत

साकेत श्रीवास्तव

14-03-2025 08:22 PM

खैरागढ़. त्यौहार की खुशी मातम में बदली धनगांव-बिड़ौरी मार्ग में दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय नवजवान युवक की मौत।


जानिए क्या है पूरा मामला

मामला धनगांव-बिड़ौरी मार्ग का है जहां 6 दोस्त अलग-अलग बाइक में ग्राम बिड़ौरी अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी बिड़ौरी मोड़ के पास उनमें से एक बाइक सवार उमाशंकर विश्वकर्मा, पिता भानु विश्वकर्मा, उम्र 18 वर्ष, निवासी बिजलदेही की बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर युवक दूर जा गिरा, बाइक से गिरते ही गंभीर चोट आने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक उमाशंकर विश्वकर्मा के ठीक पीछे उसके 5 दोस्त भी थे जो उमाशंकर के गिरते ही उसकी बाइक से टकरा गए और अनियंत्रित होकर गिर गए।

जिसमें नीरू यादव, निवासी बिजलदेही के हाथ, पैर और चेहरे में चोट आई है,

लीलाधर निषाद, धनगांव के पैर के पंजे में, पोषण कुमार, बिजलदेही के कंधे में चोट आई है, लोमेश यादव और संतोष यादव को थोड़ी बहुत चोटें आई है।



बता दें लोमेश, पोषण, नीरू तीनों एक बाइक में थे, दूसरे बाइक में लीलाधर निषाद, और संतोष यादव थे,

और तीसरे बाइक में मृतक उमाशंकर विश्वकर्मा, पिता भानु विश्वकर्मा, उम्र 18 वर्ष, निवासी बिजलदेही, गाड़ी नंबर CG 04 PM 9318 सवार था।

मृतक उमाशंकर व सभी घायलों को 112 की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दर्दनाक घटना के बाद मृतक उमाशंकर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
त्यौहार की खुशी बदली मातम में: नवजवान युवक की सड़क हादसे में मौत

खैरागढ़

त्यौहार की खुशी बदली मातम में: नवजवान युवक की सड़क हादसे में मौत

BY साकेत श्रीवास्तव14-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE