खैरागढ़

रानी रश्मिदेवी सिंह महाविद्यालय में मनाया गया होली उत्सव

साकेत श्रीवास्तव

13-03-2025 06:21 PM

खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय में होली उत्सव धूम धाम से मनाया गया।

शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को रंग लगाकर दी होली की बधाई


रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होली उत्सव पर्व प्राचार्य डॉ गुप्ता सर एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ जितेंद्र साखरे के मार्गदर्शन में मनाया गया, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित लाल जे.के. वैष्णव को होली माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर बहुत अनुशासित रुप में प्रसन्नता से होली उत्सव धूमधाम से मनाया।

गीत संगीत के माध्यम से होली उत्सव पर्व पर लाल जे के वैष्णव ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में पिछले 34 सालों से होली उत्सव मनाने की जानकारी दी।

विश्वविद्यालयीन परीक्षा प्रारंभ होने के कारण समय सीमा में होली उत्सव पर उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य डॉ जे के साखरे ने परीक्षा तैयारी करने शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर प्रोफेसर स्टाफ के सुरेश आडवानी, यशपाल जंघेल, सतीश कुमार, मोनिका जत्ती सहित डॉ उमेद चन्देल, डॉ मेधाविनी तुरे , डॉ परमेश्वरी टांडिया, पायल सुधाकर,ज्योति वर्मा , पोषण कुमार, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा, विनय चौहान, खेमपाल,टुम्मन कोसरे, नरेंद्र वर्मा सहित स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE