खैरागढ़

खैरागढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए जनआंदोलन, जिलावासी कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

साकेत श्रीवास्तव

09-03-2025 05:20 PM

खैरागढ़. जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से एक अहम जनआंदोलन की शुरुआत की जा रही है।


10 मार्च, सोमवार, दोपहर 3 बजे जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे कलेक्टर कार्यालय, केसीजी पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और ज्ञापन सौंपें।


खैरागढ़ सहित पूरे जिले में सड़क हादसों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में अतिक्रमण, संकरी सड़कों, ट्रैफिक जाम, भारी वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही और यातायात नियमों की अनदेखी शामिल हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण कई परिवार असमय अपनों को खो रहे हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।


बायपास रोड निर्माण की जरूरत


खैरागढ़ में सड़क हादसों को रोकने के लिए बायपास रोड निर्माण अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। मुख्य शहर से होकर भारी वाहनों की आवाजाही न केवल दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी अस्त-व्यस्त कर रही है। यदि शहर के बाहरी क्षेत्र में बायपास मार्ग का निर्माण किया जाता है, तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी, ट्रैफिक समस्या हल होगी और शहरवासियों को राहत मिलेगी।


सभी वर्गों से भागीदारी की अपील


यह जनहित की लड़ाई केवल कुछ लोगों की नहीं, बल्कि पूरे जिले के नागरिकों की है। इसलिए, समाज के सभी वर्गों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक समुदाय, युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरकार के समक्ष बायपास रोड निर्माण की मांग को प्रभावी ढंग से रखें।


"हम सभी को मिलकर अपने जिले की सुरक्षा और विकास के लिए आवाज उठानी होगी। यह सिर्फ सड़क सुधार की मांग नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने की मुहिम है।"


इसलिए, सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि 10 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय, केसीजी में उपस्थित होकर इस जनहित कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE