खैरागढ़

नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

साकेत श्रीवास्तव

11-03-2025 09:59 PM

खैरागढ़. थाना बकरकट्टा पुलिस ने नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।


प्रार्थिया ने थाना बकरकट्टा आकर लिखित आवेदन पेश किया की 8 मार्च को उनकी देवर बेटी (नाबालिक पीड़िता) और उनकी सहेलियों के साथ चौथिया बारात में ग्राम सरोधी आए थे उसी दौरान प्रार्थिया की देवर बेटी नाबालिक पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ रात्रि करीबन 10:00 बजे खाने का सामान लेने किराना दुकान गए थे किराना दुकान बंद होने से वापस शादी घर आ रहे थे तभी आरोपी विजय धुर्वे, पिता भारत धुर्वे, उम्र 20 साल, निवासी ग्राम सरोधी थाना बकरकट्टा एवं हेमन पोर्ते, पिता भोपाल पोर्ते, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम कुम्ही, थाना बकरकट्टा ने पीड़िता को जबरदस्ती उठाकर गांव के खेत में ले गए जहां आरोपियों ने नाबालिक पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए।


प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/ 25 धारा 70(2) 351(2) बी एन एस, 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल निर्देश व उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलाश साहू सहायक उप निरीक्षक जयमल उइके आरक्षक सुभाष चंद्र आरक्षक संदीप वर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE