खैरागढ़

शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से नगरवासियों में आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

साकेत श्रीवास्तव

10-03-2025 06:16 PM

अधूरे बाईपास सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा


खैरागढ़:- शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से नगरवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है नगरवासी आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दुर्घटनाओं पर रोकथाम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

शहर में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए नगरवासी अधिवक्ता मनराखन देवांगन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर से चर्चा के दौरान नगर के लोगों ने बताया कि शहर की सड़के पूरी तरह खून से लाल हो चुकी है, पिछले 10 दिनों में ही सड़क दुर्घटना में दो मौतें हो चुकी है।

बाईपास सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की उठी मांग


खैरागढ़ में यातायात का दबाव कम करने और सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु शासन द्वारा 15 वर्ष पूर्व बाईपास सड़क की स्वीकृति दी गई थी लेकिन आज 15 साल बाद भी बाईपास का निर्माण पूरा नहीं हो पाया यही कारण है कि भारी वाहनों की आवाजाही शहर के अंदर से ही होती है, शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण की वजह से काफी संकरा हो गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, इसके अलावा विद्यालयीन समय में शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, सड़क में घूम रहे आवारा मवेशियों पर प्रतिबंध लगाने सहित कई मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

नगरवासियों की बातों को कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने ध्यान से सुना और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ए.आर. रंगारी को मौके पर बुलाकर बाईपास के अधूरे निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली और कार्य में लेटलतीफ़ी पर फटकार लगाई उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरवासियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

तत्पश्चात नगरवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों के भीतर अधूरे बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


इनकी रही उपस्थिति


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष व पार्षद दीपक देवांगन, विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, सूरज देवांगन, सूरज महिलकर, नदीम मेमन, आकाश सारथी, सन्नी सारथी, वासु सारथी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE