Breaking News
खैरागढ़
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने एक्शन में यातायात पुलिस

साकेत श्रीवास्तव
11-03-2025 11:27 PM

छुईखदान. बिना हेलमेट व शराब पीकर दुपहिया वाहन चला रहे 40 वाहन चालकों का कटा चालान।
बीते 15 दिनों में खैरागढ़ शहर में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत होने के बाद पूरे जिलेवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, कल कलेक्ट्रेट सभागृह में जिलेवासियों के साथ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर साहू, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन व यातायात प्रभारी शक्ति सिंह की उपस्थिति में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इस पर सार्थक चर्चा हुई थी।
जिसमें सबसे बड़ी बात यातायात नियमो की लापरवाही को लेकर सामने आई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए थे कि अब चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो यातायात नियमो का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
इसी के तहत आज यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एक्शन मोड में नजर आए उन्होंने अपनी टीम के साथ छुईखदान में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे व शराब पीकर वाहन चला रहे 40 व्यक्तियों पर कुल 20,000 रु की चालानी कार्यवाही की, व शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया।
शक्ति सिंह ने बताया कि यातायात नियमो का पालन न करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Comments (0)
खैरागढ़
तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 09-03-2025

खैरागढ़
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-03-2025

खैरागढ़
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न
BY साकेत श्रीवास्तव • 07-03-2025

खैरागढ़
दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस भर्ती ड्यूटी में जा रहे आरक्षक का पैर कटकर हुआ अलग, उपचार के दौरान मौत
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025

खैरागढ़
ग्राम कटंगी कला में किसान सभा का हुआ आयोजन
BY साकेत श्रीवास्तव • 13-03-2025
