खैरागढ़

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने एक्शन में यातायात पुलिस

साकेत श्रीवास्तव

11-03-2025 11:27 PM

छुईखदान. बिना हेलमेट व शराब पीकर दुपहिया वाहन चला रहे 40 वाहन चालकों का कटा चालान।


बीते 15 दिनों में खैरागढ़ शहर में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत होने के बाद पूरे जिलेवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, कल कलेक्ट्रेट सभागृह में जिलेवासियों के साथ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर साहू, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन व यातायात प्रभारी शक्ति सिंह की उपस्थिति में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इस पर सार्थक चर्चा हुई थी।

जिसमें सबसे बड़ी बात यातायात नियमो की लापरवाही को लेकर सामने आई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए थे कि अब चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो यातायात नियमो का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

इसी के तहत आज यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एक्शन मोड में नजर आए उन्होंने अपनी टीम के साथ छुईखदान में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे व शराब पीकर वाहन चला रहे 40 व्यक्तियों पर कुल 20,000 रु की चालानी कार्यवाही की, व शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया।

शक्ति सिंह ने बताया कि यातायात नियमो का पालन न करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE