खैरागढ़

स्वास्थ्य विभाग की लचरता: दवाई दुकान की आड़ में क्लिनिक चला रहे झोलाछाप

साकेत श्रीवास्तव

12-03-2025 11:07 PM

खैरागढ़. स्वास्थ्य विभाग की लचरता: दवाई दुकान संचालन करने की पढ़ाई कर क्लीनिक खोलकर धड़ल्ले से मरीजों का इलाज कर रहे झोलाछाप


छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई मरीजों के मौत के मामले लगातार सामने आते रहते हैं इसके बावजूद प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने से बचते हुए दिखाई देते हैं।


खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के हर गांव में झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपनी दुकान चला रहे हैं, प्रशासनिक कार्यवाही न होने से इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं, मरीजों से मनमानी फ़ीश वसूल कर ये झोलाछाप उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम देवरी से सामने आया है जहां का रहने वाला भूपेंद्र सिन्हा बी-फार्मा(बैचलर ऑफ फॉर्मेसी) की पढ़ाई कर खुद को डॉक्टर बता रहा है, बता दें कि भूपेंद्र सिन्हा गांव में ही मेडिकल का संचालन भी करता है और मेडिकल के करीब ही अपने घर में क्लिनिक खोलकर मरीजों का धड़ल्ले से इलाज भी करता है।


झोलाछाप डॉक्टर पर होगी कार्यवाही: डॉ विवेक बिसेन

वहीं इस पूरे मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन का कहना है कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है, लेकिन इसने फिर से क्लिनिक का संचालन शुरू कर दिया है इसकी जानकारी मुझे नहीं थी आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है जल्द ही उक्त झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

तुरकारी पारा में मेटाडोर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की ऑन द स्पॉट मौत

BY साकेत श्रीवास्तव09-03-2025
ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

खैरागढ़

ग्राम बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक, प्रशासनिक लचरता की वजह से फल फूल रहे झोलाछाप

BY साकेत श्रीवास्तव08-03-2025
जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

खैरागढ़

जनपद पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का प्रथम सम्मेलन समारोह सम्पन्न

BY साकेत श्रीवास्तव07-03-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE